माफिया राज: शराब कारोबारी सूरज रज़क का अवैध अहाता फिर से चालू, प्रशासन बेबस

इंदौर ( शिखर दर्शन ) // शहर में शराब माफिया सूरज रज़क का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस से लेकर आबकारी विभाग तक, सभी उसकी पहुंच के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, विजय नगर थाना क्षेत्र के ऑर्बिट मॉल के पास स्थित सूरज रज़क का शराब दुकान के पीछे अवैध अहाता कुछ दिन पहले आबकारी विभाग द्वारा सील किया गया था, लेकिन अब यह दोबारा संचालित हो रहा है।
सूत्र बताते हैं कि इस अवैध अहाते के पुनः खुलने में ‘बाहुबली विधायक’ की पैठ और पैरवी का बड़ा हाथ है। विभागीय अधिकारियों की मजबूरी साफ दिख रही है, जहां कार्रवाई हुई लेकिन उसका प्रभाव अमल में नहीं आया।
रातों-रात अमीर बना शराब माफिया
सूरज रज़क पहले प्रॉपर्टी डीलिंग करता था, लेकिन अब उसके पास अथाह संपत्ति है। सवाल उठता है कि इतनी संपत्ति और पैसा आखिर आया कहाँ से ? जानकारी के अनुसार, उसके कई कारोबार शराब और अवैध परिवहन से जुड़े हैं और ये धन एक डिब्बा कारोबारी से आता है। सूत्रों का कहना है कि अगर मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियां करें, तो कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
कुछ दिन पहले सूरज रज़क पर एक FIR भी दर्ज हुई थी, जिसकी मीटिंग बंगला नंबर तीन पर हुई थी, बावजूद इसके प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
किसके संरक्षण में फल-फूल रहा माफिया राज ?
अवैध अहाते का सील होने के बावजूद दोबारा खुल जाना सवाल खड़ा करता है कि माफिया किसके संरक्षण में फल-फूल रहा है। क्या इंदौर पुलिस और आबकारी विभाग बाहुबली नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं ? कब तक शराब माफिया कानून से ऊपर रहेगा, यह अब देखना बाकी है। बताया जय रहा है की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर शहरवासियों की नजरें इस खुले भ्रष्ट तंत्र पर सख्त कार्रवाई करने के लिए टिकी हैं।



