दिल्ली

पीएम मोदी ने महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम से की मुलाकात, कहा – “आपकी जीत 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों का प्रतीक”

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और टूर्नामेंट में शुरुआती झटकों के बाद टीम की शानदार वापसी की सराहना की।

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय महिला टीम ने न केवल क्रिकेट के मैदान पर बल्कि देशवासियों के दिलों में भी जीत दर्ज की है। उन्होंने टीम के संघर्ष, अनुशासन और जज्बे की तारीफ करते हुए कहा, “यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”

हरमनप्रीत कौर ने कहा – अब ट्रॉफी के साथ बार-बार मिलना चाहेंगे

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस अवसर पर याद किया कि 2017 में भी टीम प्रधानमंत्री से मिली थी, लेकिन तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “अब जब हमारे पास ट्रॉफी है, हम आपसे बार-बार मिलना चाहेंगे।”

हरमनप्रीत ने बताया कि प्रधानमंत्री ने टीम की यात्रा और हर खिलाड़ी के योगदान के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने पीएम मोदी को पूरी टीम की सिग्नेचर वाली जर्सी भेंट की, जिसमें ‘नमो’ लिखा था और नंबर 1 था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा – “सपना अब हकीकत बन गया”

टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा, “आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और इसमें पीएम मोदी का योगदान बेहद अहम है।”

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह लंबे समय से प्रधानमंत्री से मिलने का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने याद किया, “2017 में पीएम ने हमसे कहा था – मेहनत करते रहो, एक दिन सपना जरूर पूरा होगा। आज वह सपना साकार हो गया है।” पीएम ने दीप्ति के ‘जय श्री राम’ इंस्टाग्राम पोस्ट और उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का भी जिक्र किया। दीप्ति ने मुस्कुराते हुए कहा, “यह मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है।”

पीएम मोदी ने दिया ‘फिट इंडिया’ का संदेश

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि फिट रहना उतना ही जरूरी है जितना सफल होना। उन्होंने देश की युवतियों और स्कूल जाने वाली लड़कियों के बीच ‘फिट इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने बढ़ते मोटापे और निष्क्रिय जीवनशैली पर चिंता जताते हुए कहा कि खिलाड़ी बच्चों को खेलों की ओर प्रेरित करें।

क्रांति गौड़ के भाई को मिला पीएम से मिलने का निमंत्रण

मुलाकात के दौरान टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने पीएम को बताया कि उनका भाई उनका बहुत बड़ा प्रशंसक है। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह कभी भी उनसे मिलने आ सकता है।

हंसी, प्रेरणा और गर्व से भरा पल

यह मुलाकात औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं, हंसी और गर्व से भरा एक यादगार पल बन गई। प्रधानमंत्री ने हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से बात की, उनके अनुभव सुने और टीम को देश की नई प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा, “आपकी यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और खुशियों का प्रतीक है।”


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!