जन्मदिन पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जन्मदिन के बहाने युवती से दुष्कर्म: बॉयफ्रेंड ने होटल में केक कटवाकर शादी का झांसा दिया, मना करने पर शारीरिक संबंध बनाए, धोखे से परेशान युवती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
ग्वालियर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती के जन्मदिन पर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का पूरा मामला:
लक्ष्मीगंज निवासी युवती और आरोपी रोहित माहौर गारमेंट्स फैक्ट्री में सहकर्मी थे। पीड़िता के अनुसार, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह फैक्ट्री में लोअर पैकेजिंग का काम करती थी। दिसंबर 2024 में फैक्ट्री में रोहित के आने के बाद दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
युवती के मुताबिक, 19 मई 2025 को उसके जन्मदिन पर रोहित ने उसे बर्थडे सेलिब्रेशन और लंच का बहाना बनाकर होटल व्ही स्टार, गोविंदपुरी बुलाया। यहां रोहित ने पहले से बुक किए गए रूम नंबर 204 में केक कटवाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लगभग एक माह बाद फिर से युवती को मिलने बुलाकर रूम नंबर 102 में शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया।
शादी से इनकार के बाद शिकायत:
समय बीतने के बाद जब युवती ने शादी की मांग की, तो रोहित ने साफ मना कर दिया और कहा कि “जो करना था वो कर लिया, अब उससे कोई मतलब नहीं है।” पीड़िता ने इस धोखे और मानसिक पीड़ा के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई:
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी रोहित माहौर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।



