बिलासपुर संभाग

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की जबरदस्त टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे; 4 की मौत, 12 से अधिक यात्री घायल

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया। गतौरा स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन (MEMU) के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जबकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार 8 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, प्रशासन ने अब तक 4 शवों के बरामद होने की पुष्टि की है।

हादसा गतौरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ

जानकारी के मुताबिक, हादसा शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घायल यात्रियों को तत्काल बिलासपुर के सिविल अस्पताल और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर जिला प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी और रेस्क्यू टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

कलेक्टर ने दी जानकारी

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल से अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने और राहत कार्य को तेज करने की है।

रेलवे का प्रारंभिक बयान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने शुरुआती बयान में बताया कि शाम 4 बजे के करीब MEMU ट्रेन का कोच बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे के अनुसार, 2 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है और सभी का इलाज कराया जा रहा है। हालांकि स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मौतों और घायलों का आंकड़ा इससे कहीं अधिक है।

लोको पायलट और असिस्टेंट की मौत की आशंका

हादसे में लोकल ट्रेन के लोको पायलट और उनके असिस्टेंट की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले मालगाड़ी का गार्ड ट्रेन से कूद गया था, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है।

ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम बना हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम में गड़बड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, लेकिन MEMU ट्रेन को सिग्नल क्लियर मिलने के बाद वह तेज रफ्तार से आगे बढ़ गई और मालगाड़ी से जा टकराई। टक्कर की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि MEMU ट्रेन की रफ्तार 90 से 110 किमी प्रति घंटा के बीच रही होगी। रेलवे की तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है।

रेल यातायात प्रभावित

हादसे के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यात्री इन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं —

📍 बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
📍 चांपा – 8085956528
📍 रायगढ़ – 9752485600
📍 पेंड्रा रोड – 8294730162
📍 कोरबा – 7869953330


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!