प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में रोड शो किया, राजधानीवासियों ने उत्साहपूर्वक किया स्वागत

रायपुर (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर ब्रह्माकुमारी के नवनिर्मित शांति शिखर भवन तक उन्होंने रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर जुटे। लोग हाथ हिलाकर और बैनर-पोस्टर लहराकर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करते दिखे।




एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में आयोजित “दिल की बात” कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हृदय रोग का सफल ऑपरेशन करवा चुके करीब 2,500 बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें हौसला दिया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने ब्रह्माकुमारी के शांति शिखर भवन का लोकार्पण किया, जो राज्य में आध्यात्मिक शिक्षा और मानसिक शांति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने मोदी का स्वागत और कार्यक्रम में उनकी भागीदारी का उत्साहपूर्वक अनुभव किया।



