PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे, नए विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन, राज्योत्सव 2025 का करेंगे शुभारंभ

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अपने एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ अपनी गौरवशाली यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसे प्रधानमंत्री ने “विकसित भारत” के विजन से जोड़ते हुए राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर पहुंचने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए लिखा— “छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन से यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की दी बधाई

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत







पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह 7:35 बजे दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से रवाना होकर 9:40 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से सीधे नवा रायपुर पहुंचे, जहां उनका पहला पड़ाव सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रहा। यहां उन्होंने “दिल की बात” कार्यक्रम में भाग लिया और हृदय रोग से मुक्त हुए करीब 2500 बच्चों एवं उनके परिजनों से संवाद करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने ब्रह्माकुमारीज के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे । तत्पश्चात वे नए विधानसभा भवन पहुंचे, जहां उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर आधारित नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन कर वहां का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात उन्होंने नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में आयोजित राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। समारोह के बाद वे शाम 4:20 बजे रायपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और 4:25 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण
1 नवंबर वर्ष 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आया छत्तीसगढ़ आज अपनी स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) मना रहा है। इस अवसर पर राज्य में उत्साह और गर्व का वातावरण है। रायपुर के राज्योत्सव मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें बॉलीवुड कलाकारों से लेकर स्थानीय लोक कलाकारों तक सभी अपनी प्रस्तुति देंगे। पांच दिनों तक चलने वाला यह उत्सव छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और उपलब्धियों का जीवंत प्रतीक बनेगा।
इस प्रकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा न केवल राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव है, बल्कि “नए छत्तीसगढ़” की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत भी है।



