नवा रायपुर विधानसभा भवन विवाद: उद्घाटन कार्ड में मिनीमाता का नाम नहीं, अमित जोगी ने आमंत्रण पत्र जलाकर जताई नाराजगी और दी आंदोलन की चेतावनी

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, लेकिन उद्घाटन से पहले ही भवन के नामकरण को लेकर राजनीतिक विवाद गर्मा गया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) ने आमंत्रण पत्र में ‘मिनीमाता’ का नाम शामिल न किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है।

जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने आरोप लगाया कि संघ और भाजपा छत्तीसगढ़ के पुरखों की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने नए विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता के नाम पर रखा था, लेकिन उद्घाटन आमंत्रण पत्र में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया।
अमित जोगी ने चेतावनी दी कि अगर मिनीमाता के नाम को बदला गया या उपेक्षित किया गया तो इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने आमंत्रण पत्र को सार्वजनिक रूप से जलाकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।



