देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 का हुआ भव्य शुभारंभ, मंच पर कुमार विश्वास समेत देश के प्रख्यात कवि

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 का भव्य आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जहां बड़ी संख्या में दर्शक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

देश के नामचीन कवि एक मंच पर
कार्यक्रम में देशभर से आए प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास, विनोद पांडेय, शंभू शिखर, विनीत चौहान, अल्पना आनंद, रोहित शर्मा, और भरत द्विवेदी ने अपनी कविताओं से समा बांधा। उनकी ओजस्वी, हास्य और भावनात्मक रचनाओं ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
रजत जयंती वर्ष में संस्कृति का उत्सव
छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इसी क्रम में राजधानी में आयोजित यह कवि सम्मेलन प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और साहित्यिक गौरव को समर्पित रहा। पहले दिन प्रदेश के विकास, संस्कृति और संभावनाओं पर विचार विमर्श हुआ, जबकि दूसरे दिन कवि सम्मेलन ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
आयोजन में कई संस्थाओं का सहयोग
देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 के आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग रहा। इनमें ज्वेलरी, स्टील, रियल एस्टेट, मोटर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और निर्माण क्षेत्र से जुड़े संस्थान शामिल थे। कई सामाजिक संगठनों और व्यवसायिक घरानों ने भी इस सांस्कृतिक उत्सव को सफल बनाने में सहभागिता निभाई।
कला, साहित्य और हास्य का संगम
इस कार्यक्रम में कविता, हास्य, भावनाओं और जोश का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम बना बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी नए आयाम देने वाला साबित हुआ।



