गोवा में दबोचा गया दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना, मुंबई NCB की बड़ी कार्रवाई — उजागर हो सकता है ड्रग्स सिंडिकेट का पूरा नेटवर्क

मुंबई (शिखर दर्शन) // मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके खास गुर्गे दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एमडी ड्रग केस के सिलसिले में की गई है। बताया जा रहा है कि दानिश चिकना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बेहद करीब था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
विशेष ऑपरेशन में गोवा से धर दबोचा गया
NCB मुंबई की टीम ने गोवा में एक गुप्त ऑपरेशन चलाकर दानिश को गिरफ्तार किया। वह लगातार अपनी लोकेशन बदलकर जांच एजेंसियों को चकमा दे रहा था। गोवा में छिपे होने की सटीक जानकारी मिलने के बाद NCB की टीम ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। दानिश, दाऊद के करीबी यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है और उसके ड्रग सिंडिकेट में एक अहम कड़ी माना जाता है। अब उसे गोवा से मुंबई लाया जाएगा, जहां उससे ड्रग्स नेटवर्क के अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय लिंक को लेकर पूछताछ की जाएगी।
डोंगरी की ड्रग फैक्ट्री का मास्टरमाइंड
दानिश चिकना पर आरोप है कि वह मुंबई के डोंगरी इलाके में दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट को संचालित करता था। वर्ष 2019 में NCB ने डोंगरी में एक गुप्त ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जो एक सब्जी की दुकान की आड़ में चलाई जा रही थी। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद हुई थी। उस समय दानिश को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद वह जेल से बाहर आ गया और फिर से अपने नेटवर्क को सक्रिय कर लिया।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
यह पहली बार नहीं है जब दानिश चिकना को किसी ड्रग रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया गया हो। दिसंबर 2024 में भी NCB ने उसे मुंबई में एक बड़े ड्रग ऑपरेशन के तहत पकड़ा था। इसके अलावा मार्च 2021 में मुंबई में चल रही एक ड्रग लैब की जांच के दौरान भी उसका नाम सामने आया था। उस पर दो मामलों में NDPS एक्ट के तहत आरोप लगाए जा चुके हैं।
पूरे देश में फैला था ड्रग्स का जाल
NCB सूत्रों के मुताबिक, दानिश का नेटवर्क केवल मुंबई तक सीमित नहीं था, बल्कि देशभर में फैला हुआ था। वह दाऊद के ड्रग कारोबार के लिए ग्राउंड ऑपरेटर के रूप में काम करता था और देश के विभिन्न राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई का जिम्मा संभालता था। अधिकारियों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से अब दाऊद के पूरे ड्रग्स सिंडिकेट की जड़ें हिल सकती हैं और कई बड़े नामों का खुलासा संभव है।
NCB अब इस बात की जांच में जुटी है कि दानिश का नेटवर्क कैसे काम करता था, किन-किन शहरों में इसकी सप्लाई लाइन थी और इस अवैध कारोबार में कौन-कौन से लोग शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी से अंडरवर्ल्ड ड्रग्स कनेक्शन के कई रहस्य सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।



