रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अंबिकापुर दौरे पर, शाम को रायपुर में देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 में होंगे शामिल

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अंबिकापुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे दोपहर 2 बजे बाबा कार्तिक उरांव जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे शाम 5 बजे राजधानी रायपुर लौट आएंगे। इसके बाद रात 8 बजे मुख्यमंत्री बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित “देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।


रायपुर में आज गूंजेगी कविताओं की महफिल – देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0 आज

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आज यानी 29 अक्टूबर की शाम राजधानी रायपुर में कविताओं की भव्य महफिल सजने जा रही है। न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित “देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0” का आयोजन बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
कार्यक्रम में देश के प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास समेत कई प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन के लिए फ्री पास शंकर नगर स्थित लल्लूराम डॉट कॉम ऑफिस और जोरा द मॉल में उपलब्ध हैं। पास प्राप्त करने के लिए नागरिक 9109121417 पर संपर्क कर सकते हैं।


शराब घोटाला मामला – चैतन्य बघेल की रिमांड आज समाप्त, कोर्ट में पेशी

शराब घोटाले से जुड़े प्रकरण में गिरफ्तार चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो रही है। उन्हें ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत ने 29 अक्टूबर तक जेल भेजा था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।


रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आज

रायपुर नगर निगम की दूसरी सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय भवन में आयोजित की जा रही है। सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने सोमवार को भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की अलग-अलग बैठक लेकर तैयारी की। इसी के साथ उन्होंने नया आदेश जारी कर पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया है। उन्होंने यह निर्णय शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पत्र के आधार पर लिया, जिसमें वीर सावरकर नगर वार्ड के पार्षद संदीप साहू के स्थान पर आकाश तिवारी को यह जिम्मेदारी देने की सिफारिश की गई थी।


छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैम्पियंस लीग आज से

वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध “रात्रिकालीन फुटबॉल चैम्पियंस लीग” आज से शुरू हो रही है। यह प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में 9 ए साइड फॉर्मेट में आयोजित होगी। क्लब अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि इसका समापन और पुरस्कार वितरण 9 नवंबर को होगा।
उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी धमर्राज रावणन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।


रविवि में अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का शुभारंभ

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आज से 31 अक्टूबर तक अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह 10 बजे रविवि प्रेक्षागृह में हुआ। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव थे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने की।


रायपुर में आज के प्रमुख आयोजन

  • जलाराम जयंती: सुबह 8 बजे से इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभिषेक पूजन, कथा व रक्तदान शिविर का आयोजन — श्री जलाराम सेवा समिति व छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज द्वारा।
  • क्रीड़ा उत्सव: भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में रायपुर कान्वेंट विद्यालय द्वारा जनता कॉलोनी, गुढ़ियारी, न्यू राजेंद्रनगर व शिवानंद नगर शाखाओं में सुबह 10 बजे से आयोजन।
  • गोपाष्टमी प्रभात फेरी: श्री महावीर गौशाला, मौदहापारा में सुबह 6:30 बजे से गौभक्तों की प्रभात फेरी का आयोजन।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!