मासूम के सामने माता-पिता की बेरहमी से हत्या, घर के आंगन में खून से लथपथ मिले दोनों के शव…

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // जिले के घरघोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भेंड्रा के कपाटडेरा गांव में बीती रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। अज्ञात हत्यारों ने एक मासूम बच्चे के सामने उसके माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी गुरुवार सिंह राठिया (35 वर्ष) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30 वर्ष) का शव शुक्रवार अलसुबह उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में पाया गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर जांच शुरू की।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस भीषण घटना का चश्मदीद मृतक दंपति का मासूम बच्चा है, जिसने पुलिस को पूरे वाकये की जानकारी दी। बच्चे के बयान के आधार पर पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। इस जघन्य वारदात से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग गमगीन माहौल में न्याय की मांग कर रहे हैं।



