थाने के टॉयलेट पर पीएम-सीएम की तस्वीर वाला पोस्टर, भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा — टीआई को हटाने की मांग

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सीपत थाना एक अजीबोगरीब विवाद में घिर गया है। थाना परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय का दरवाजा टूटने पर वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीर वाला पोस्टर लगाकर जुगाड़ किया गया। जैसे ही यह दृश्य सामने आया, भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया।

मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इस कृत्य को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई और तत्काल हटाने की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी के संरक्षण में थाने के अंदर अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं। यहां शराबखोरी तक होती है और पहले लगाए गए लोकार्पण शिलालेख को भी हटाया गया है। नाराज कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए थाने में हंगामा मचाया।

स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंचे डीएसपी निमितेश सिंह ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भाजपाई शांत हुए। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट मांगी है।



