पेट्रोल डीजल की किल्लत : कलेक्टर ने संभाला मोर्चा पुलिस सुरक्षा में कराई गई 10 लाख लीटर पेट्रोल की सप्लाई , लोगो ने ली राहत भरी सांस!
भोपाल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश में ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । पेट्रोल ना मिलने की वजह से स्कूलों में छुट्टी तक घोषित कर दी गई है । वहीं पेट्रोल और डीजल की किल्लत के बीच भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने मोर्चा संभाला । कलेक्टर आज देर शाम डिपो पहुंचे उन्होंने 10 लाख लीटर पेट्रोल डीजल की सप्लाई कंपनियों के टैंकरों से पुलिस सुरक्षा के साथ करवाई । सरकारी विभागों में करवाई है यह सप्लाई रात में भी जारी रहेगी ।
भारत सरकार द्वारा मोटर वाहन यान के संबंध में बनाए गए नए कानून hit and run का विरोध कर रहे वाहन चालकों द्वारा दिन भर से डिपो से पेट्रोल डीजल के टैंकर नहीं पहुंचे गए टैंकर नहीं पहुंचने के कारण कई पंप खाली हो गए थे । प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि कृपया अनावश्यक खरीदी और पैनिक ना करें जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन कानून के विरोध के कारण ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से उपजे विवाद और राजधानी के पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म होने की अफवाह के बाद लोगों में डर फैल गया लोग सारे काम छोड़कर गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने पहुंच गए । पेट्रोल और डीजल खत्म होने की पहली अफवाह के चलते शहर के तमाम पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारें लग गई
इधर वाहन चालकों को घंटों के इंतजार के बाद भी पेट्रोल डीजल नहीं मिला इस मामले में पंप संचालकों का कहना था कि कल पेट्रोल डीजल का टैंकर आया था आज भरने गया है ।लेकिन लौट नहीं है इस बीच आम जनता ने भी अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा कि हड़ताल के कारण जनता परेशान हो रही है ।



