बिलासपुर संभाग

नौकरी के नाम पर ठगी की कलेक्टर से हुई शिकायत , 3.60 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज !

कलेक्टर ने सुनी जनता की पीड़ा: जनदर्शन में सैकड़ों आवेदन, ठगी से लेकर बिजली संकट तक उठे मुद्दे

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों नागरिकों की समस्याएं सुनीं। आमजन की शिकायतों, मांगों और जनसुविधा से जुड़ी परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित रहे और लोगों की समस्याएं सुनीं।

जनदर्शन के दौरान अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार रुपये की ठगी का मामला कलेक्टर के समक्ष रखा। इस पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रकरण एसएसपी को जांच के लिए भेजा। इसी प्रकार, अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास लिंक रोड की अधीक्षिका पर कम प्रतिशत वाली छात्राओं को प्रवेश देने की शिकायत सामने आई, जिस पर कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त को जांच के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तखतपुर की वृद्धा बिरझा बाई सहित कई ग्रामीणों ने आवास दिलाने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने इन आवेदनों को जिला पंचायत सीईओ को सौंपा।
ग्राम कुकदा के पटवारी के कार्य से नदारद रहने की शिकायत भी सामने आई। किसानों ने बताया कि उनके अनुपस्थित रहने से एग्रीस्टैक पंजीयन और अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम मस्तुरी को तत्काल जांच और कार्यवाही का निर्देश दिया।

इसके अलावा, नगर पंचायत तिफरा में विभिन्न समाजों को आवंटित भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें भी आईं, जिन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, मस्तुरी निवासी दिनेश कुमार ने अपने पिता की सांप के काटने से मृत्यु होने पर मुआवजे की मांग की, जिसे कलेक्टर ने एसडीएम मस्तुरी को भेजा

ग्राम पंचायत सोनबांधा (तखतपुर) के लोगों ने बार-बार बिजली गुल होने की शिकायत करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने सीएसईबी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनदर्शन में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़े कई मामलों को भी उठाया गया, जिन पर कलेक्टर ने तत्काल निराकरण करने का निर्देश देते हुए सख्त कार्रवाई का संकेत दिया।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि, “जनदर्शन आम नागरिकों की आवाज को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का सबसे प्रभावी माध्यम है। हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!