हेलमेट-सीट बेल्ट नियम तोड़ने वालों पर सख्ती! — कलेक्टर की बैठक में सड़क सुरक्षा पर बड़ा फैसला, शुरू होगा दोहरा अभियान

सड़क सुरक्षा और नशा नियंत्रण पर बिलासपुर प्रशासन सख्त, ब्लैक स्पॉट सुधार और 689 लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित सड़क सुरक्षा, कानून व्यवस्था और एन-कॉर्ड समिति की बैठक में जिला प्रशासन ने सड़कों पर लापरवाही, यातायात उल्लंघन और युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर कड़ा रुख अपनाने का ऐलान किया। बैठक में एसएसपी रजनेश सिंह सहित परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व और ड्रग्स कंट्रोल विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
सड़क सुरक्षा पर प्रशासन का एक्शन मोड
कलेक्टर अग्रवाल ने जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट का पुनः परीक्षण कर तुरंत सुधार के निर्देश दिए। वर्तमान में बिलासपुर जिले में 6 ब्लैक स्पॉट — सेंदरी चौक कोनी, जाली मोड़ रतनपुर, मस्तुरी हाईवे तिराहा, भदौरा चौक, पंधी चौक सीपत और जांजी बस स्टैंड सीपत — तथा 3 ग्रे स्पॉट — नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक और अशोक नगर चौक — चिन्हित हैं।
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों में 689 लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट नियमों के उल्लंघन पर किसी को भी रियायत नहीं दी जाएगी — नियम तोड़ो, कार्रवाई तय है।
स्कूल-कॉलेजों में बढ़ेगी ट्रैफिक जागरूकता
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूलों और कॉलेजों में ट्रैफिक सेफ्टी कैम्प और लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, यातायात शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया ताकि बच्चों में सड़क अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।
नशा-मुक्त युवा अभियान की तैयारी
एन-कॉर्ड समिति की बैठक में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुलिस, ड्रग्स कंट्रोल और स्वास्थ्य विभाग मिलकर छापामार कार्रवाई और पुनर्वास कार्यक्रम पर काम करें।
कलेक्टर ने यह भी जानकारी ली कि जिले की 2,214 दवा दुकानों में से 2,011 दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं, जिससे निगरानी और सख्त की जा सकेगी।
त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था पर सतर्कता
त्योहारी सीजन और आगामी आयोजनों को देखते हुए कलेक्टर और एसएसपी ने जिले में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी निगरानी और असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखने के आदेश दिए। साथ ही, एसडीएम और एसडीओपी को संयुक्त भ्रमण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा गया।
बैठक में एडीएम शिवकुमार बनर्जी, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे, आरटीओ असीम माथुर, सीएमएचओ शुभा गढ़ेवाल सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



