रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक कल : नई सरकार की सदन में यह तीसरी बैठक !

रायपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार की कैबिनेट की बैठक कल 2 जनवरी को होगी । 13 दिसंबर को गठित साय सरकार की यह तीसरी बैठक होगी । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की इस बैठक में सीएम के साथ साथ सभी 11 मंत्री शामिल होंगे । कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी जिसमें सभी मंत्री मौजूद रहेंगे । इससे पहले हुई कैबिनेट की दोनों बैठक में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ही शामिल हुए थे । मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कैबिनेट की यह तीसरी बैठक है ।

कल होने वाली नई सरकार की कैबिनेट की बैठक का एजेंडा अभी जारी नहीं किया गया है । मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद आज मंत्रियों ने मंत्रालय में अपना पदभार ग्रहण किया । सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक में सीएम विष्णु देव साय अपने मंत्रिमंडल का प्रशासनिक अफसरों से परिचय करवाएंगे । बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान की गई घोषणाओं पर अमल की दिशा में चर्चा हो सकती है । भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का मोदी के संकल्प नाम से जारी किया था । 3 महीने बाद लोकसभा चुनाव का होना है, ऐसे में राज्य सरकार को अपने प्रमुख घोषणाओं और वादों पर तेजी से अमल करना होगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!