डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर PCC अध्यक्ष दीपक बैज का कड़ा जवाब, बोले- सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए चला रही है प्रोपोगेंडा

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ सरकार जल्द देश में सबसे सख्त कानून लाने की तैयारी में है। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखा पलटवार किया है। बैज ने कहा कि भाजपा को सत्ता में आए दो साल हो गए, लेकिन इस दौरान कानून लाने में विफल रही। उन्होंने सरकार पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रोपोगेंडा चलाने का आरोप लगाया।
बैज ने एसपी को परफॉर्मेंस सुधारने के लिए दिए गए अल्टीमेटम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अल्टीमेटम सुनने वाला कोई नहीं है। अगर अल्टीमेटम सचमुच लागू होता तो ननकी राम कंवर को रायपुर धरना देने नहीं आना पड़ता। उन्होंने कहा कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि कोरबा कलेक्टर की सराहना ही की गई।
भूपति समेत 60 नक्सलियों के हालिया सरेंडर पर बैज ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले पकड़े गए नक्सली भी सरेंडर करवा दिए गए। उन्होंने नक्सलियों के सरेंडर के विवरण और मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने के दावे की वास्तविकता पर सवाल उठाए। बैज ने कहा कि नक्सली घूम-घूमकर सरेंडर कराए जा रहे हैं और भाजपा केवल दावे करती रही है।
बिहार चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम के बयान पर बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन टिकट देती है और भाजपा टिकट बेचने का काम करती है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हमारी जिम्मेदारी मिलेगी तो हम उसे निभाएंगे।
नक्सलवाद को मार्च तक खत्म करने के डिप्टी सीएम के दावे पर बैज ने कहा कि “मुगालते की कोई दवाई नहीं है। कैंप के पास ब्लास्ट होते हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या होती है। छह महीने बाकी हैं, लेकिन मार्च के बाद नया बहाना न ढूंढें।”



