LoC पर सेना की बड़ी कार्रवाई: दो आतंकवादी ढेर, कठुआ में मिला पुराना मोर्टार गोला; सर्दियों से पहले BSF ने बढ़ाई चौकसी

जम्मू (एजेंसी) // जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार शाम नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के अनुसार, यह मुठभेड़ माचिल और दुदनियाल इलाकों में हुई। सोमवार शाम संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सैनिकों ने करीब शाम 7 बजे जवाबी कार्रवाई शुरू की।
मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सेना के अधिकारी मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके किसी आतंकी संगठन से संबंध की जांच कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।
कठुआ में खेत से मिला पुराना मोर्टार गोला
वहीं, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के करोल मथुरा सीमावर्ती गांव में रविवार शाम स्थानीय निवासियों को खेत में एक पुराना मोर्टार गोला मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) की टीम मौके पर पहुंची और गोले को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और पूरे क्षेत्र में शांति बनी रही।
सर्दियों से पहले LoC पर चौकसी तेज
इधर, सर्दियों से पहले नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी चौकसी और सतर्कता बढ़ा दी है। BSF के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस. खंडारे ने बताया कि खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, सीमा पार के कुछ लॉन्च पैडों पर आतंकवादी घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों को सतर्क रहने, चौकसी बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
BSF अधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें तेज हो जाती हैं, क्योंकि बर्फबारी के बाद मार्ग बंद हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जवान लगातार निगरानी और पेट्रोलिंग कर रहे हैं, ताकि सीमा पर किसी भी प्रकार की गतिविधि को तुरंत नाकाम किया जा सके।
सुरक्षा बलों की चौकसी से सीमांत इलाकों में बढ़ा भरोसा
सेना और BSF की संयुक्त सतर्कता से सीमावर्ती इलाकों के लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा में ढील नहीं दी जाएगी और देश की सीमाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।



