मध्य प्रदेश से मानसून विदा, लेकिन बारिश का सिलसिला जारी — बढ़ी ठंड, कई शहरों में तापमान 20 डिग्री से नीचे

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश से इस साल का दक्षिण-पश्चिम मानसून औपचारिक रूप से विदा हो गया है, लेकिन बारिश का दौर अभी थमा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, हालांकि बुधवार और गुरुवार (15-16 अक्टूबर) को दक्षिणी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की विदाई के बावजूद वातावरण में नमी और स्थानीय हवाओं के असर से कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के कारण ठंडी उत्तरी हवाएं बह रही हैं, जिससे मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।
रविवार और सोमवार की रातों में प्रदेश के ज्यादातर शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। इंदौर और राजगढ़ में तापमान 14.6 डिग्री, नौगांव में 15.3, भोपाल में 15.8, खंडवा में 16.4, छिंदवाड़ा में 16.8, धार में 16.9, खरगोन में 17, बैतूल और रतलाम में 17.2, उज्जैन में 17.3, पचमढ़ी में 17.8, जबकि शिवपुरी, टीकमगढ़, सागर और रीवा में 18 डिग्री तक पहुंच गया। जबलपुर में 18.5, गुना में 18.6, नर्मदापुरम में 18.9 और ग्वालियर में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। यानी प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने वाला है।



