रायपुर संभाग
जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्याएं ,अवैध वसूली ,अवैध निर्माण , सफाई ठेकेदार की मनमानी सहित अन्य मामले को लेकर की गई शिकायत , कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश….!

रायपुर/(शिखर दर्शन)//रायपुर के जिला कलेक्टर कार्यालय में आज प्रशासन की ओर से साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर भूरे के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रेट में जन दर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी ।अपर कलेक्टर ने जन चौपाल के माध्यम से जिले के अलग-अलग विकास खण्डों से आए नागरिकों , ग्रामीणों एवम महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना ।और उन आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन कर योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय पर दिलाना सुनिश्चित करें ।




