70 की उम्र में इश्क हुआ जवान ! 70 वर्षीय दादूराम ने 30 साल की युवती से रचाई शादी, पूरे मोहल्ले वालों ने बाराती बनकर मनाई खुशियां

छत्तीसगढ़ में अनोखी प्रेम कहानी : 30 वर्षीय युवती को 70 साल के बुजुर्ग से हुआ इश्क, शिव मंदिर में सात फेरे लेकर किया विवाह संस्कार
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अनोखी प्रेम कहानी ने सबको हैरान कर दिया है। सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग दादूराम गंधर्व ने अपने ही मोहल्ले की 30 वर्षीय युवती से विधिवत विवाह किया। पूरे मोहल्ले ने इस अनोखे प्रेम विवाह को साक्षी बनकर देखा और बाराती बनकर शादी की खुशियां मनाईं।

बताया जा रहा है कि दादूराम रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। मोहल्ले में रहते-रहते उनका दिल 30 वर्षीय युवती पर आ गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम पनपा और फिर उन्होंने जीवनभर साथ निभाने का फैसला किया। दोनों ने समाज की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को सम्मान देते हुए मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया।
आज शिव मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ सात फेरे लिए गए। वरमाला, सिंदूरदान और सभी पारंपरिक रस्मों के साथ दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। इस मौके पर मोहल्ले के लोग नाचते-गाते बाराती बनकर पहुंचे और शादी के बाद नवदंपती को शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शादी भले ही उम्र के लिहाज से अजीब लग रही हो, लेकिन दोनों के बीच सच्चा प्रेम देखकर हर कोई प्रभावित हुआ है। दादूराम और उनकी पत्नी की यह प्रेम कहानी अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।



