तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी , 3 की मौत , शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से दो की गई जान !
शिवपुरी// सीहोर /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के लिए आज की सुबह दुर्घटनाओं भरी रही , नए साल पर प्रदेश के कई जिलों में कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं । अलग-अलग जिलों में पांच लोगों की मौत हो गई है । जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है ।

सीहोर में आज सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया । जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । घटना में तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है । हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है । जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है । पूरी घटना भैरूंदा थाना के स्वप्न सिटी गेट के सामने की है जहां प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार एक कर अनियंत्रित होकर पांच बार पलट गई । उससे पहले कार करीब 200 मीटर तक घिसटती रही इसके बाद कार पलट गई कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है । जबकि तीन लोग घायल हैं ,एक युवक की पहचान राजेंद्र राजू पटेल नीलकंठ निवासी के रूप में हुई है ।
इधर शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में एचडीएफसी बैंक के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी ।जिसके बाद ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गई । इस घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है । पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है । हादसा इतना भीषण था कि ट्रक टक्कर मारने के बाद बाइक और बाइक स्वरों को घसीटता हुआ ले गया और बिजली के खंभे से टकराने के बाद ही थम गया ।



