रायपुर संभाग
शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई : तीसरी तबादला सूची जारी, 160 शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का हुआ स्थानांतरण, देखें पूरी लिस्ट…

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // शिक्षा विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने तीसरी ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इस सूची में कुल 160 शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का स्थानांतरण किया गया है। विभाग ने पहले की तरह इस बार भी ट्रांसफर लिस्ट को दस-दस के बैच में जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार, इस तबादला प्रक्रिया में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि विभाग आगामी दिनों में शेष शिक्षकों के स्थानांतरण की अगली सूची भी जारी कर सकता है।
शिक्षा विभाग के इस निर्णय से कई शिक्षकों में खुशी है, वहीं कुछ स्थानांतरण से असंतुष्ट भी नजर आ रहे हैं। पूरी सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
देखिए पूरी लिस्ट : –



















