मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा टला : कटरा हिल्स के ब्रिज से कार नीचे गिरी , इधर रॉयल मार्केट में कार पुल से नाले में गिरी कोई हताहत नहीं
भोपाल/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज बड़ा हादसा टल गया । दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो कार पुल से नीचे गिर गई । शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। सिर्फ कार को छती पहुंची है । पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना भोपाल के कटरा हिल्स इलाके के लहरपुर रामसेतु पुल से एक कार गंदे नाले में गिर गई । घटना बीते रात की बताई जा रही है कटरा हिल्स थाने की पुलिस जांच में जुटी है कि कार नाले में कैसे पहुंची ? और कार पर कौन कौन सवार था । कार के नंबर प्लेट पर नर्मदापुरम जिले का नंबर लिखा हुआ है । दूसरी घटना पुराने भोपाल शहर के रॉयल मार्केट रोड की है । जहां तिराहे के पास अनियंत्रित होकर एक मारुति 800 कार रोड से नीचे गिर गई । फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है । शाहजहानाबाद थाना पुलिस मौके पर मौजूद है दोनों ही पुलिस की जांच जारी है । घटनाएं देर रात की बताई जा रही है ।



