मध्य प्रदेश में थमा बारिश का दौर: अब सिर्फ हल्की बूंदाबांदी, जल्द होगी मानसून की विदाई

जल्द विदा होगा मानसून, दक्षिणी जिलों में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश के आसार
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है। अब प्रदेश में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम केंद्र ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय रहा, जिसके कारण कुछ इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। हालांकि अब भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। अगले 24 घंटों में हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मानसून की विदाई के बने हालात
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश से जल्द ही मानसून की विदाई होगी। मानसून की वापसी के लिए मौसम की परिस्थितियां अब अनुकूल बन चुकी हैं। अब तक ग्वालियर, गुना, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, आगर-मालवा, मंदसौर और नीमच जिलों से मानसून लौट चुका है। वहीं अशोकनगर और राजगढ़ के कुछ हिस्सों से भी मानसून की विदाई हो चुकी है।
इस तरह, अब प्रदेश में धीरे-धीरे शरद ऋतु का आगमन शुरू हो रहा है और आसमान से बरसात की विदाई के साथ मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ने लगा है।



