ग्रामीणों की समस्याएं सुनने खुद पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल, जनदर्शन में 62 आवेदनों पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश
बिलासपुर (शिखर दर्शन) // कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न इलाकों से पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं खुद सुनीं और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सुबह से ही जनदर्शन कक्ष में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे — कोई स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीद लेकर आया था, तो कोई पेंशन, निस्तारी या मूलभूत अधिकारों की गुहार लेकर।
स्वास्थ्य केंद्र की मांग पर त्वरित संज्ञान
बिल्हा विकासखंड के ग्राम सारधा की सरपंच ने बताया कि गांव का उप-स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में पहुंच चुका है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। सरपंच की मांग पर कलेक्टर अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
90 प्रतिशत दिव्यांग को मिलेगी राहत
ग्राम बैमा निवासी 90 प्रतिशत दिव्यांग लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है, जिससे रोजाना बाहर जाना उनके लिए अत्यंत कठिन है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को उनके आवेदन पर प्राथमिकता से कार्रवाई के निर्देश दिए।
पेंशन के लिए बुजुर्गों की फरियाद
ग्राम बुटेना निवासी लखराम साहू ने शिकायत की कि ग्राम परिवर्तन के बाद से उनकी विकलांगता पेंशन बंद हो गई है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ तखतपुर को तत्काल समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इसी तरह ग्राम पोड़ी निवासी 74 वर्षीय रामसहाय दिवाकर ने वृद्धा पेंशन राशि के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ बिल्हा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्टॉप डैम में गेट लगाने की पहल
जनपद पंचायत तखतपुर के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने गोकने नाला के स्टॉप डैम में गेट लगाने की मांग रखी, ताकि डैम में पानी रुक सके और 20–25 गांवों में जलस्तर बढ़े। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने कहा।
अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ त्वरित निपटारा
जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कुल 62 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से कई आवेदनों पर मौके पर ही समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई।



