छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शुरू होगी नि:शुल्क कोचिंग और स्मार्ट क्लासरूम सुविधा, लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी विस्तृत जानकारी

सरकारी स्कूलों में अब स्मार्ट क्लासरूम और नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा, प्रतियोगी परीक्षाओं की होगी तैयारी
रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लासरूम और नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इस पहल के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिना किसी शुल्क के कराई जाएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए आदेश जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं। पत्र में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षावार संख्या, 11वीं-12वीं के संकायवार (विज्ञान, वाणिज्य, कला) छात्रों की संख्या, और जिले में स्मार्ट क्लासरूम व नेट कनेक्टिविटी की स्थिति की जानकारी मांगी गई है।
साथ ही यह भी पूछा गया है कि क्या जिले में पहले से कोई निःशुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है और यदि हां, तो उसका संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा गतवर्ष विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों की संख्या का ब्योरा भी मांगा गया है।

शिक्षा विभाग की इस पहल से अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी डिजिटल और प्रतिस्पर्धी शिक्षा से जुड़ सकेंगे, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच की शैक्षिक दूरी कम होने की उम्मीद है।



