ब्रेकिंग न्यूज | महासमुंद में भालू का हमला – दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, गांव में दहशत
महासमुंद (शिखर दर्शन) // कोमाखान क्षेत्र के ग्राम बिडोरा में मंगलवार सुबह भालू के अचानक हमले से गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 7 बजे दान बाई ठाकुर (60) पति भारत ठाकुर तालाब के पास कचरा फेंकने गई थीं। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, छबिलाल साहू (55) पिता फगवा राम साहू जब अपने खेत जा रहे थे, तब भालू ने उन पर भी हमला किया। उन्हें कूल्हे में गंभीर चोट लगी है।
घायलों को तुरंत बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
ग्रामीणों के मुताबिक, क्षेत्र में लगभग 5 भालुओं का झुंड देखा गया है, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी भालुओं ने बच्चों को दौड़ाया था, जिससे गांव में भय का माहौल है।
वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। हालांकि, विभागीय टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ग्रामीण प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और भालुओं को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।



