आज से दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, CM डॉ. मोहन करेंगे शुभारंभ; राजधानी में चिकनगुनिया डेंगू से अधिक फैल रहा, वन्यजीव सप्ताह का समापन

भोपाल (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश में आज से दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शरद पूर्णिमा महोत्सव में भी भाग लेंगे।
दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस
कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा और कलेक्टरों के सुझावों व नवाचारों पर चर्चा करना है। पहले दिन 20 मिनट की बैठक में एजेंडे की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद 8 सेक्टरों के लिए 75 मिनट का सत्र रखा गया है। मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय और योजना विभाग चुनिंदा कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। उद्घाटन सत्र कल सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से परिचय और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा मुख्य सचिव अनुराग जैन के संबोधन के साथ होगा।
भोपाल में चिकनगुनिया का बढ़ता प्रकोप
राजधानी भोपाल में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया के मामलों में भी इजाफा देखने को मिला है। इस वर्ष अब तक 2006 लोगों की चिकनगुनिया की जांच हुई है, जिसमें 70 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। चिकनगुनिया की पॉजिटिव दर 3.49 प्रतिशत रही, जो डेंगू की तुलना में अधिक है। डेंगू की जांच अब तक 7971 लोगों की हुई, जिनमें 104 मामले सामने आए हैं।
वन्यजीव सप्ताह का समापन
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में वन्यजीव सप्ताह का समापन आज किया जाएगा। सुबह 8:30 से 10 बजे तक कक्षा नर्सरी से पहली तक के बच्चों के लिए ‘वन्यजीव’ थीम पर टोडलर वॉक आयोजित होगी। स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए इसी थीम पर फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल वन्यजीव सप्ताह का समापन करेंगे।



