SECL की खदान में भीषण ब्लास्ट, 8 मजदूर झुलसे, घायलों का इलाज जारी

चिरमिरी ओपन कास्ट खदान में बड़ा हादसा : ब्लास्ट से 8 मजदूर घायल, लापरवाही पर उठे सवाल
मनेंद्रगढ़ (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के चिरमिरी स्थित एसईसीएल ओपन कास्ट कोयला खदान में सोमवार को अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल एसईसीएल रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खदान क्षेत्र में बारूद बिछाकर कोयला उत्खनन का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अत्यधिक गर्मी के कारण बारूद में स्वतः विस्फोट हो गया। अचानक हुए इस ब्लास्ट से काम कर रहे मजदूर झुलस गए और कई घायल हो गए।
घटना के बाद खदान परिसर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय मजदूरों ने बताया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और पर्याप्त सावधानी न बरतने के कारण यह हादसा हुआ है।
फिलहाल एसईसीएल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं।



