भोपाल में सनसनी: मुख्यमंत्री निवास के बाहर दंपति ने आत्मदाह का किया प्रयास, मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाया

गुना पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गुना से आए एक दंपति ने आत्मदाह का प्रयास किया। दोनों अपने ऊपर मिट्टी का तेल उंडेलकर आग लगाने ही वाले थे कि मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने तुरंत उन्हें रोक लिया और बचा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने दंपति की फरियाद सुनी और मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दी।
जानकारी के मुताबिक, दंपति दुकान विवाद से जुड़ी शिकायत लेकर गुना से मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल पहुंचे थे। उनका आरोप है कि गुना कोतवाली टीआई ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा उन्हें फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी। इस अन्याय से तंग आकर उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाने की कोशिश की।

घटना के बाद दंपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और उनके बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि प्रशासन उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी जा चुकी है।



