एमवाय अस्पताल चूहा कांड: हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ग्वालियर जयारोग्य हॉस्पिटल में आईसीयू में चूहों का आतंक

ग्वालियर (शिखर दर्शन) // अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय में मरीजों की जान को खतरा बनते हुए चूहों का आतंक जारी है। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में चूहा घूमते और मरीजों का सामान कुतरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
मामले को गंभीरता से देखते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और बाद में इसे इंदौर हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। हाईकोर्ट में सुनवाई आज होगी। इस बीच, जयस संगठन ने 6 अक्टूबर तक आंदोलन स्थगित किया था। संगठन ने अस्पताल के डीन और अधीक्षक को हटाने की भी मांग की है।
हास्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में भारी नाराजगी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आईसीयू में चूहों का होना गंभीर लापरवाही का संकेत है और तुरंत सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
जयारोग्य अस्पताल में चूहों की दहशत ने मरीजों की सुरक्षा और अस्पताल की विश्वसनीयता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



