मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के “मिनी गोवा” में नए साल की धूम , वर्ष 2024 का स्वागत करने हनुमंतिया टापू पहुंचे पर्यटक , जल महोत्सव का ले रहे आनंद !

खंडवा/( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के “मिनी गोवा” कहे जाने वाले खंडवा जिले के हनुमंतिया टापू पर नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं । पर्यटक लग्जरी टेंट सिटी में रह कर नए साल की छुट्टियों का मजा उठा रहे हैं । जल थल और नभ तक होने वाली और रोमांचक जलीय गतिविधियों ने सैलानियों को जमकर लुभाया है । हनुमंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं । बता दें कि जल महोत्सव के दौरान यहां वाटर राइडिंग , जलपरी वोट राइडिंग , पैरामोटरिंग , पैरासीलिंग , हॉट एयर बैलून , और वॉल क्लाइंबिंग जैसी कई एक्टिविटी और एडवेंचर गेम होते हैं । इन एक्टिविटीज में इस बार आइलैंड क्रूज़, स्पीड वोटिंग , स्विंग ब्रिज , स्काई साइकलिंग तथा जिपलाइन साइकलिंग भी करवाई जाएगी पहली बार लग्जरी 7 सीटर रीगल सीरीज बोर्ड व आईलैंड टूर भी उपलब्ध हो सकेंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!