मध्यप्रदेश

MP Morning News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड पर सियासत गरमाई — CM डॉ. मोहन यादव और PCC चीफ जीतू पटवारी करेंगे दौरा, डॉक्टर की गिरफ्तारी पर मेडिकल टीचर्स की बैठक, भोपाल में स्मार्ट मीटर के खिलाफ हल्ला बोल, एमपी के शहरों में बसेंगे ‘नगर वन’

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सोमवार को प्रस्तावित जबलपुर दौरा निरस्त कर दिया गया है। अब वे छिंदवाड़ा जाएंगे, जहां परासिया क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वे परासिया में मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी व्यथा जानेंगे। पटवारी जिला कलेक्टर से भी चर्चा करेंगे और बच्चों की मौत को लेकर चल रहे अनशन में भाग लेंगे।

उधर, कफ सिरप कांड में गिरफ्तार डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने आज आपात बैठक बुलाई है। संगठन पहले ही गिरफ्तारी के विरोध में हड़ताल का ऐलान कर चुका है। बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

इसी बीच, राज्य सरकार ने शहरों में प्रदूषण नियंत्रण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। नगरीय विकास विभाग ने “नगर वन” योजना का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत भोपाल, इंदौर समेत सभी बड़े शहरों में सरकारी जमीन पर नगर वन विकसित किए जाएंगे। इस परियोजना पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक प्रदेश के सभी शहर अपने लिए खुद “ऑक्सीजन” तैयार करें।

वहीं दूसरी ओर, भोपाल में आज स्मार्ट मीटर के खिलाफ उपभोक्ताओं का बड़ा प्रदर्शन होगा। मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन (MECA) के नेतृत्व में दोपहर 12:30 बजे शाहजहानी पार्क में विरोध रैली निकाली जाएगी। उपभोक्ता 11 प्रमुख मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे, जिनमें स्मार्ट मीटर नीति रद्द करने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और बिजली दरों में कटौती जैसी मांगें शामिल हैं। पूरे प्रदेश से उपभोक्ता इस प्रदर्शन में शामिल होने राजधानी पहुंचे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!