मध्यप्रदेशBlog
श्री महाकाल की शरण में शिखर धवन: नंदी हाल में बैठकर किया दर्शन , भस्म आरती में लिया भाग

उज्जैन (शिखर दर्शन) // रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे। नंदी हाल में बैठकर उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया और भक्ति में लीन होकर पूजा अर्चना की।
मीडिया से बातचीत में शिखर धवन ने कहा, “यहां बहुत अच्छा लगा, महाकाल जी की आरती में आकर मुझे बहुत आनंद और शक्ति मिली। बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी के साथ रहे।” उन्होंने यह भी बताया कि यह उनका मंदिर में दूसरा आगमन है।
पूर्व क्रिकेटर के दर्शन से भक्तजन भी भावविभोर दिखाई दिए और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का माहौल भक्तिपूर्ण बना रहा।



