सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की दी शुभकामनाएं , कहा….मैं विश्वास दिलाता हूं ,… “कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ राज्य की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी”

रायपुर/( शिखर दर्शन)/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा है कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली लाए, इसके साथ ही मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ राज्य की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी ।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा “मेरे प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं , नया साल आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि लेकर आए ,आप सभी जनों के आशीर्वाद से आज छत्तीसगढ़ में सुशासन की सरकार स्थापित हुई है । इस नव वर्ष के पावन अवसर पर मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहेगी , आप सभी भाई बहनों को साथ लेकर मैं और मेरी सरकार समृद्ध और खुशहाल छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे” ।




