मुख्यमंत्री मोहन यादव असम दौरे पर, निवेश और दुग्ध उत्पादन में बड़े कदम

भोपाल (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज असम के दौरे पर रहेंगे। वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य की औद्योगिक एवं निवेश संभावनाओं को उजागर करेंगे। वहीं, कल यानी 5 अक्टूबर को गुवाहाटी में आयोजित विशेष सत्र में मुख्यमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों और भूटान के प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इस सत्र के प्रमुख अतिथि रॉयल भूटानी कांसुलेट के कांसुल जनरल, जिग्मे थिन्लेय नामग्याल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर मध्य प्रदेश के एग्री-बिजनेस, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख निवेश क्षेत्रों पर फोकस करेंगे। साथ ही, राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों जैसे सिंगल विंडो सिस्टम, सब्सिडी योजनाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में नई पहल
मध्य प्रदेश सरकार के नेतृत्व में राज्य को 2028 तक देश की ‘मिल्क कैपिटल’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में प्रदेश देश के कुल दुग्ध उत्पादन का 9% योगदान देता है, जिसे 20% तक बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।
पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग ने तीन चरणों में अभियान चलाने की योजना बनाई है। पहले चरण में 10 या उससे अधिक दुधारू पशु रखने वाले परिवारों को उन्नत नस्ल, कृत्रिम गर्भाधान और आहार प्रबंधन के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। दूसरे चरण में 5 या अधिक गोवंश रखने वाले परिवारों को लक्षित किया जाएगा, जिसमें गो-संरक्षण और दूध उत्पादकता पर जोर होगा। तीसरे चरण में 5 से कम गोवंश वाले छोटे पशुपालकों, भूमिहीन और सीमांत किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
इस पहल से पशुपालकों की आय दोगुनी होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, प्रशिक्षण और नस्ल सुधार के माध्यम से प्रति पशु दूध उत्पादन 20-30% तक बढ़ सकता है।
भोपाल में गौ हत्या और तस्करी पर रोक नहीं
भोपाल में गौ हत्या और तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हबीबगंज थाना क्षेत्र से हाल ही में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गणेश मंदिर के पास एक इनोवा कार में 5 क्विंटल से अधिक गौमांस बरामद किया। यह मांस 10 से अधिक गौवंश की हत्या से प्राप्त बताया जा रहा है। कार ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया गया, जबकि बाकी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



