छत्तीसगढ़ में मौसम की करवट, कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

रायपुर (शिखर दर्शन) // प्रदेश में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है, वहीं कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधि में धीरे-धीरे कमी आने की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक कम दबाव का क्षेत्र अंदरूनी उड़ीसा के ऊपर स्थित है, जो 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके शुरुआती दौर में यह अंदरूनी उड़ीसा से होकर उत्तर छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है और अगले 24 घंटे में कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल सकता है।
एक द्रोणिका के अनुसार, यह कम दबाव का क्षेत्र अंदरूनी उड़ीसा से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है, जिसकी ऊंचाई 1.5 से 3.1 किलोमीटर तक है। इसके असर से आज उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश
बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। अमलीपदर और बलौदा बाजार में सबसे अधिक 10 सेमी बारिश हुई, जबकि मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी, बागबाहरा, सुहेला, महासमुंद, गरियाबंद और आरंग में 7 सेमी, और धनोरा, नेरहरपुर तथा माना-रायपुर एयरपोर्ट में 6 सेमी वर्षा हुई।
इसके अलावा पेंड्रा रोड, करपावंड, बेलरगांव, पथरिया, पिथौरा, केशकाल, राजिम, भाटापारा, माकड़ी, बकावंड, कोमाखान, नगरी और देवभोग में 5 सेमी, जबकि सरोना, बड़ेराजपुर, लाभांडीह, सुकमा, कुरुद, बसना, गोबरा, नवापारा, कांकेर, तिल्दा, पाटन, लवन, धरशिवा, गिधौरी टुंड्रा, रायपुर और तखतपुर में 4 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कई अन्य स्थानों पर 3 सेमी से कम बारिश हुई।
रायपुर में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज मौसम अधिकतर बादलों के साथ रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 23 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।



