नए साल की रात में हुआ दर्दनाक हादसा , बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला , युवक की मौके पर ही हुई मौत !
बिलासपुर /(शिखर दर्शन)/नए साल की रात शहर के नजदीक दर्दनाक हादसा हुआ तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है ।

पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार कोटा रतनपुर मार्ग के अरपा पुल के पास देर रात करीब 1:30 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया और वहां के नीचे आकर कुचल दिया गया । जिसके कारण हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोटा थाना क्षेत्र सहित 108 को इसकी सूचना दी । जिसके बाद मृतक युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । मृतक का नाम नारायण सिंह खुसरो उम्र 35 वर्ष निवासी दानोखारथाना लोरमी बताया जा रहा ।है वही मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है ।



