गुपचुप देने में देरी पर युवक पर चाकू से हमला: दो बदमाश फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

दुर्ग (शिखर दर्शन) // कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक हैरान करने वाली वारदात हुई, जहां मामूली विवाद में गुपचुप ठेला चलाने वाले युवक पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने केवल पापड़ी देने में देरी को लेकर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गौलीपारा कांग्रेस भवन के पीछे रहने वाला अनिल वर्मा पिता करोड़े वर्मा (25 वर्ष) गंजपारा चौक के गेट नंबर-2 के पास गुपचुप का ठेला लगाता है। शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे दो युवक उसके ठेले पर पहुंचे और पापड़ी मांगने लगे। उस समय अनिल अन्य ग्राहकों को सर्व कर रहा था, इसलिए उसने दोनों को पांच मिनट इंतजार करने को कहा। इसी बात से एक युवक भड़क गया और उसने अपने पास रखे चाकू से अनिल की छाती पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।
घायल को बचाने पहुंचे उसके दामाद दीपक वर्मा पर भी दूसरे बदमाश ने हमला कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। घायल अनिल को परिजनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का बयान दर्ज किया।
पुलिस ने मामले में धारा 109, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और दोनों आरोपियों की पहचान की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



