लागार्डिया एयरपोर्ट पर रनवे पर दो विमानों की जोरदार टक्कर का वीडियो सामने आया, हादसे के बाद हड़कंप मच गया।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के लागार्डिया एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर की शाम (स्थानीय समयानुसार) दो जेट प्लेन आपस में टकरा गए। यह हादसा एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क करते समय हुआ। दोनों विमान डेल्टा एयरलाइंस के थे और उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक डेल्टा विमान गेट की तरफ बढ़ रहा था, तभी दूसरा विमान लैंडिंग के बाद उसी गेट की ओर टैक्सी कर रहा था और दोनों आपस में टकरा गए। इस टक्कर में एक विमान का नाक और दूसरे का पंख टूट गया।
डेल्टा एयरलाइंस ने बताया कि इस हादसे में एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोट आई है। किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। पोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि घायल फ्लाइट अटेंडेंट को एहतियात के तौर पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑडियो में एक पायलट ने बताया कि, “उनके दाहिने विंग ने हमारी नाक काट दी और कॉकपिट, विंडस्क्रीन सहित कुछ स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है।” रिपोर्ट के अनुसार, एक विमान DL5047 चार्लोट डगलस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आ रहा था। जब विमान न्यूयॉर्क में उतरने के बाद टैक्सी कर रहा था, उसकी एक विंग दूसरे डेल्टा क्षेत्रीय जेट की चपेट में आ गई, जिससे उसका पंख टूट गया।
न्यूयॉर्क में इससे पहले भी विमान हादसे हो चुके हैं। नवंबर 2001 में टेकऑफ के दौरान एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें लगभग 260 लोग मारे गए थे। जनवरी 2009 में भी एक विमान हादसा हुआ था, जब उसके दोनों इंजन बंद हो गए थे और उसे हडसन नदी में सुरक्षित उतारा गया था।



