रायपुर संभाग

विजयादशमी पर छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल, सीएम-डिप्टी सीएम होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ में आज विजयादशमी पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में रावण दहन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका समेत कई मंत्री व विधायक इन आयोजनों में शामिल होंगे।

सीएम साय का दिनभर व्यस्त कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11.10 बजे आजाद चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर और 11.25 बजे शास्त्री चौक में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। शाम 6.20 बजे वे WRS कॉलोनी में रावण दहन में शामिल होंगे, जहां 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। रात 7.50 बजे वे रावणभाठा मैदान के कार्यक्रम में शामिल होंगे और 8.40 बजे निवास लौटेंगे।

WRS ग्राउंड में होगा सबसे बड़ा आयोजन

रायपुर का प्रमुख आयोजन WRS ग्राउंड में होगा, जहां 101 फीट ऊंचे रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का भी दहन होगा। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

RSS का पथ संचलन

विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पथ संचलन भी राजधानी में होगा। डीडी नगर स्थित श्रीराम प्रभात शाखा से संचलन निकलेगा, जिसमें प्रांत संघचालक डॉ. टोपलाल वर्मा की मातृ शाखा भी शामिल है। मुख्य वक्ता क्षेत्र संघचालक डॉ. पूणेंदु सक्सेना और मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक सतीश जैन होंगे।

राजनांदगांव और डोंगरगढ़ को मिलेगी नई सौगात

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल आज राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केंद्रों का शुभारंभ करेंगे। यह केंद्र पर्यटकों को यात्रा मार्ग, ठहरने की सुविधा, धार्मिक-ऐतिहासिक स्थलों व स्थानीय कला-संस्कृति की जानकारी देंगे।

डिप्टी सीएम अरुण साव का मुंगेली-लोरमी दौरा

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली और लोरमी के दशहरा उत्सवों में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे मुंगेली और रात 7 बजे लोरमी में वे कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम 3 अक्टूबर से

कांग्रेस प्रदेशभर में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए संगठन सृजन कार्यक्रम 3 अक्टूबर से शुरू करेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि सभी जिलों में ऑब्जर्वर पहुंचेंगे और मजबूत नेतृत्व की तलाश की जाएगी।

रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला 4 अक्टूबर से

घड़ी चौक स्थित टाउनहॉल में 4-5 अक्टूबर को दो दिवसीय “पारंपरिक रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला” आयोजित होगी। इसमें पुणे के रघुराज देशपांडे और मुंबई के उमेश पांचाल प्रशिक्षण देंगे।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!