खेत में दंपत्ति की लाश मिलने से हड़कंप, बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक खेत से दंपत्ति का शव बरामद हुआ। पति अमित कुमार इंदुआ का शव पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी अंजू इंदुआ का शव खेत की मेढ़ पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत और घर में मातम का माहौल छा गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मृतक अमित की मां दुरपति बाई ने बताया कि बीती रात अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महामाया मंदिर दर्शन के लिए गए थे। देर रात वे घर लौटे और भोजन कर सो गए। परिवार को यह अंदेशा नहीं था कि सुबह ऐसा दर्दनाक मंजर सामने आएगा। सुबह गांववालों ने खेत के पास दोनों की लाश देखी और परिजनों को खबर दी।
करीब 12 साल पहले अमित और अंजू ने प्रेम विवाह किया था। दंपत्ति के दो मासूम बच्चे हैं—10 साल की बेटी और 7 साल का बेटा। माता-पिता की मौत से मासूमों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मासूम बार-बार पूछ रहे हैं कि उनके मम्मी-पापा कहां चले गए, लेकिन परिवारजन इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।



