मौसम की चेतावनी: अगले 3 दिन भारी बारिश की संभावना

रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर में मंगलवार को दिन में धूप खिली, जबकि शाम के समय रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई है। 1 अक्टूबर को रायपुर का आकाश सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। नारायणपुर, बस्तर, कुकदूर, केशकाल और कांकेर में 2-2 सेंटीमीटर जबकि पिथौरा, चारामा, बेलतरा, भानपुरी, लोहांडीगुड़ा, दरभा और सरायपाली में 1-1 सेंटीमीटर वर्षा हुई।
विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से गुजर रही है। वर्तमान में कच्छ की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में बने निम्न दाब क्षेत्र से जुड़ी चक्रवाती परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी ऊपरी वायु प्रणाली के कारण अगले 12 घंटों में बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में नया निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है।
इस प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।



