नए साल के पहले पुलिस का बड़ा एक्शन : घने जंगल के बीच चल रही रेव पार्टी में मारा छापा , ड्रग्स ले रहे 100 लड़के, लड़कियां गिरफ्तार !
मुंबई//(शिखर दर्शन )//महाराष्ट्र पुलिस ने नए साल के जश्न के पहले नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है । नए साल के पहले ठाणे के एक जंगल में रात के समय हो रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है । जहां से पुलिस ने दो आयोजकों के साथ 100 से अधिक लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है । इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट और अन्य प्रोटोकॉल के लिए भेजा गया है । पुलिस ने आयोजन स्थल से बड़ी मात्रा में शराब और कई तरह की ड्रग्स, नशीले पदार्थ और अन्य अवैध सामान जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच को घोड़बंदर रोड पर का कसारवडवली गांव के पास मैंग्रोव के जंगल में रेव पार्टी की सूचना मिली थी। जिसके बाद रात करीब 2:00 बजे पुलिस की टीम ने रेव पार्टी पर दबिश दी इस दौरान मौके पर कई लड़के और लड़कियां प्रतिबंधित ड्रग्स के नशे में धूत होकर डीजे की धुन में थिरकते नजर आ रहे थे । चारों तरफ नीली लाइट से डेकोरेशन की गई थी । कुछ लड़के लड़कियां दूसरों को शराब भी परोस रहे थे । इस दौरान पुलिस ने बिना समय गंवाए तुरंत पार्टी को रोक दिया । और मौके से करीब 100 लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है।

ठाणे पुलिस के मुताबिक इस रेव पार्टी का आयोजन करने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसमें से एक की उम्र 19 वर्ष और दूसरे की 23 वर्ष है । दोनों कलावा और डोंबीवली के रहने वाले हैं । पुलिस ने यहां से 29 दो पहिया वाहन भी जप्त किए हैं । फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।साथ ही हिरासत में लिए गए लोगों की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है ।



