मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रतनपुर में महामाया मंदिर में किया शारदीय नवरात्रि पूजा-अर्चना

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में पहुंचकर माता का दर्शन एवं पूजन किया। उन्होंने माता की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से बातचीत की और सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित महामाया ट्रस्ट के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रतनपुर आने से पहले मुख्यमंत्री साय कोरबा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने कोरबा नगरीय क्षेत्र स्थित भवानी मंदिर परिसर में आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने राम कथा वाचन हेतु पधारे श्री श्री 1008 जगद्गुरू श्री रामभद्राचार्य के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।



