“कलेक्टर की स्नेहमयी भेंट से बच्चों के चेहरों पर लौटी खुशियां”

संकट में सहारा बनी प्रधानमंत्री केयर योजना, बच्चों को मिल रहा नया जीवन आधार
जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन ) // कोविड-19 की महामारी में अपनों को खो चुके मासूम बच्चों की जिंदगी को संवारने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रन योजना उम्मीद की नई किरण बनी हुई है। इसी कड़ी में आज इन बच्चों से कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने भावनात्मक मुलाकात की।
कलेक्टर ने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण की जानकारी ली। बातचीत के दौरान बच्चों की झिझक टूटी और उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। कलेक्टर ने उन्हें स्कूल बैग, स्टेशनरी और अध्ययन सामग्री भेंट करते हुए कहा कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए निडर होकर आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए इन बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए निरंतर निगरानी और सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि वे समाज में सशक्त पहचान बना सकें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल और जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल भी मौजूद रहे।



