CM विष्णुदेव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

सीएस ऑफिस में तबादलों की बयार, पूनम सोनी का हुआ ट्रांसफर; कल से नए मुख्य सचिव विकास शील संभालेंगे कार्यभार
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इसी बीच मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अंतिम कार्य दिवस पर उनके कार्यकाल से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले भी शुरू हो गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आदेश जारी कर सीएस ऑफिस में ओएसडी रही राप्रसे अधिकारी पूनम सोनी का तबादला कर उन्हें ओएसडी कृषि विकास एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग में पदस्थ किया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूनम सोनी को सीएस ऑफिस से कार्यमुक्त करने का अंतिम निर्णय नए मुख्य सचिव लेंगे।
दरअसल, यह परंपरा रही है कि नए मुख्य सचिव अपने विश्वसनीय अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति करते हैं। कल से कार्यभार संभालने वाले नए सीएस विकास शील पूर्व में फूड, स्वास्थ्य और मार्कफेड में बतौर एमडी रह चुके हैं। ऐसे में उनके पुराने निज सहायक और स्टाफ ऑफिसर सीएस ऑफिस में पदस्थापना के लिए सक्रिय हैं।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर में कैबिनेट बैठक के संभावित एजेंडा को भी जोड़ दूं ताकि रिपोर्ट और व्यापक लगे?



