शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी के बाद गिरावट, निवेशकों को बरतनी होगी सतर्कता

शेयर बाजार में मंगलवार को दिखा मिश्रित रुख, सेंसेक्स 80,278 पर खुला
मुम्बई (शिखर दर्शन) // मंगलवार, 30 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती तेजी देखने को मिली, लेकिन इसके बाद बाजार में फिसलन का सिलसिला जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 86.88 अंक की गिरावट के साथ 80,278.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि NSE निफ्टी में 20.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,614.45 पर पहुंचा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 15 कंपनियों में गिरावट रही, जो बाजार में उत्साह और चुनिंदा अस्थिरता दोनों को दर्शाता है।
विशेष रूप से देखा जाए तो NSE के PSU बैंक सेक्टर में 1% से अधिक की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी सकारात्मक रुझान रहा। वहीं, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और FMCG सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल बाजारों में भी मिश्रित संकेत रहे। जापान का निक्केई 0.045% गिरकर 45,023 पर, कोरिया का कोस्पी 0.14% बढ़कर 3,436 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.42% बढ़कर 3,878 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.027% गिरकर 26,615.76 पर बंद हुआ। अमेरिका में 29 सितंबर को डॉव जोन्स 0.15% बढ़कर 46,316, नैस्डैक कंपोजिट 0.48% और S&P 500 0.26% की तेजी के साथ बंद हुए।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 29 सितंबर को 2,805 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 3,690 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की। इस महीने अब तक FIIs ने कुल 32,823 करोड़ रुपये और DIIs ने 59,181 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
निवेशकों की नजरें नए IPOs पर भी हैं। मुंबई की इंजीनियर्ड फैब्रिक बनाने वाली कंपनी कुसुमगार लिमिटेड ने IPO के लिए DRHP SEBI में दाखिल किया है और 650 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि मंगलवार का मिश्रित बाजार रुझान निवेशकों को थोड़ा स्थिर माहौल देगा, लेकिन वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेत और FIIs की बिकवाली सतर्क रहने की चेतावनी भी दे रहे हैं। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखें और उच्च जोखिम वाले सौदों में जल्दबाजी न करें।



