रायपुर संभाग

CG Morning News : साय कैबिनेट की बैठक आज, राज्योत्सव तैयारियों पर भी होगी चर्चा

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं से खासा व्यस्त रहने वाला है। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे, वहीं राज्योत्सव 2025 की तैयारियों पर भी विशेष चर्चा होगी। इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने-अपने मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेंगी।


साय कैबिनेट की अहम बैठक आज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 3:30 बजे मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभावित है। इसके बाद शाम 5:30 बजे वे अधिकारियों के साथ राज्योत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। सीएम इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे।


राहुल गांधी को धमकी पर कांग्रेस का विरोध

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से थाने तक रैली निकालकर एफआईआर दर्ज कराएंगे। कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


स्टेट बार काउंसिल चुनाव : 105 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

रायपुर में एक दशक बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव आज हो रहा है। पदाधिकारी और कार्यकारिणी के लिए 105 प्रत्याशी मैदान में हैं। रायपुर से 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान में प्रत्येक अधिवक्ता को वरीयता के आधार पर न्यूनतम 5 और अधिकतम 25 वोट डालने का अधिकार होगा। नवनिर्वाचित परिषद का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा। अधिवक्ताओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।


सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का कैंडल मार्च

रायपुर में आम आदमी पार्टी ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और उन पर एनएसए लगाए जाने के विरोध में सोमवार शाम आंबेडकर चौक पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि लद्दाख की अस्मिता और शिक्षा के लिए काम करने वाले वांगचुक को सरकार ने निजी हितों के कारण निशाना बनाया है। प्रदर्शन में विजय झा, मिहिर कुर्मी, पुनारद निषाद, अनुषा जोसेफ, शिव शर्मा और पवन सक्सेना शामिल रहे।


रायपुर में आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम

भजन संध्या

  • संस्था : छग प्रगतिशील यादव महासंघ लेडीज विंग
  • स्थान : हाउस नं. 111, त्रिमूर्ति चौक, सुंदरनगर
  • समय : शाम 4 बजे से

रास गरबा

  • संस्था : गुढ़ियारी रास गरबा उत्सव समिति
  • स्थान : मारुति मंगलम भवन, गुढ़ियारी
  • समय : शाम 7 बजे से

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!